बहराइच हिंसा- सड़कों पर सन्नाटा- कर्फ्यू जैसे हालात- महसी को सस्पेंड
बहराइच। दुर्गा विसर्जन यात्रा के दौरान एक युवक का मर्डर कर दिए जाने के बाद शुरू हुई हिंसा की घटना के बाद बहराइच में फिलहाल शांति बनी हुई है। हिंसा प्रभावित पूरे इलाके में फोर्स तैनात है और सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। कर्फ्यू जैसे हालातों के बीच प्रशासन की ओर से लोगों से अपनी दुकान की खोलने की अपील की गई है। बुधवार को चौथे दिन बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान एक युवक के मर्डर कर दिए जाने के उपरांत भड़की हिंसा के बाद शांतिपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
एहतियात बरत रहे प्रशासन की ओर से हिंसा प्रभावित पूरे इलाके में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। महराजगंज जहां मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान हिंसा की शुरुआत हुई थी वहां के 2 किलोमीटर इलाके के बाजार पूरी तरह से बंद है। हालांकि प्रशासन की ओर से लोगों से अपनी दुकान खोलने की अपील की गई है लेकिन दहशत के मारे अभी कोई भी दुकानदार अपनी दुकान खोलने को तैयार नहीं है।
बुधवार को भी जनपद में इंटरनेट की सेवाएं पूरी तरह से बंद पड़ी हुई है। हालांकि पुलिस ने लोगों के आने-जाने पर किसी तरह की पाबंदी नहीं रखी है। स्कूलों को खोल दिया गया है लेकिन बच्चों की आमद नहीं होने से वहां भी पढ़ाई नहीं हुई रही है। इस बीच प्रदेश सरकार ने बहराइच में भडकी हिंसा की घटना को लेकर महसी को भूपेंद्र गौर को सस्पेंड कर दिया है।