बहराइच हिंसा- रात में लगा नोटिस - बुलडोजर के डर से सुबह दुकानें खाली
बहराइच। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान हुई हिंसा में रामगोपाल की मौत के बाद मचे बवाल को लेकर चिन्हित किए गए 23 आरोपियों के मकानों पर नोटिस चस्पा किए जाने के बाद कई लोगों ने आज सवेरे अपनी दुकानों को खाली कर दिया है।
शनिवार को बहराइच में हुई हिंसा के सातवें दिन भी हिंसा प्रभावित इलाकों की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। जगह-जगह पर तैनात पुलिस की मौजूदगी के बीच प्रशासन भी आरोपियों के खिलाफ एक्शन में जुट गया है।
रामगोपाल की हत्या के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के घर पर बुलडोजर चल सकता है। लोक निर्माण विभाग की ओर से महराजगंज में शुक्रवार की देर रात चिंहित किए गए 23 मकानों पर नोटिस चस्पा किए गए हैं। इनमें 20 मुस्लिम और तीन मकान हिंदुओं के हैं।
जिन घरों एवं दुकानों पर शुक्रवार की रात प्रशासन की ओर से अतिक्रमण को लेकर नोटिस चस्पा किए गए हैं उनमें से कुछ दुकानदारों ने शनिवार की सबेरे से ही अपनी दुकानों को खाली करने का काम शुरू कर दिया है।