बहराइच हिंसा- 8 दिन बाद भी बाजारों में सन्नाटा- गांव के रास्ते पर....
बहराइच। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान हुई हिंसा के अंतर्गत की गई राम गोपाल मिश्रा की हत्या के 8 दिन बाद भी महराजगंज के बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। राम गोपाल के गांव में जाने वाले रास्ते पर पुलिस की ओर से बेरिकेडिंग की गई है।
सोमवार को भी बहराइच मुख्यालय से तकरीबन 32 किलोमीटर दूर कस्बा महराजगंज के बाजार में 13 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है।
पथराव और फायरिंग की इस घटना में 22 साल के रामगोपाल मिश्रा की हत्या के बाद सड़क पर निकली भीड़ ने लोगों की दुकान और मकान फूंक दिए थे। रामगोपाल मिश्रा के गांव में जाने वाले रास्ते पर फिलहाल पुलिस का कड़ा पहरा है और की गई बेरिकेडिंग के चलते मीडिया को भी गांव में घुसने की इजाजत नहीं है।
हिंसा के 8 दिन बाद भी महराजगंज कस्बे के बाजार में सन्नाटा दिखाई दिया है। जगह-जगह केवल पीएसी और पुलिस के जवान ही दिखाई दिए हैं। एहतियात के तौर पर पुलिस अभी तक भी इलाके में गस्त कर रही है। बहराइच में हुई हिंसा की घटना के सिलसिले में अभी तक 89 आरोपी गिरफ्तार किया जा चुके हैं।