बहराइच हिंसा- अखिलेश ने बीजेपी पर लगाया दंगा कराने का आरोप
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि बहराइच में दंगा जानबूझकर कराया गया है।
सोमवार को करहल विधानसभा सीट पर तेज प्रताप यादव का नामांकन कराने के लिए आए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की घेराबंदी करते हुए कहा है कि तेज प्रताप यादव भारी बहुमत से जीत हासिल करके विधानसभा में पहुंचेंगे।
उन्होंने कहा है कि मैनपुरी के लोगों ने हमेशा समाजवादी पार्टी और नेताजी मुलायम सिंह यादव का साथ दिया है। उन्होंने कहा है कि करहल विधानसभा क्षेत्र की जनता हमेशा समाजवादी पार्टी को चुनती रही है और इस बार भी चुनाव में समाजवादी पार्टी को पहले से भी अधिक जनता का समर्थन मिलेगा।
अखिलेश यादव ने कहा है कि उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पीडीए से बुरी तरह से घबराई हुई है। सपा मुखिया ने बहराइच में हुए दंगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बहराइच में भाजपा की ओर से जानबूझकर यह दंगा कराया है। इसकी वजह भी पूरी तरह से साफ है ।
उन्होंने कहा है कि बहराइच में दंगा होने के तुरंत बाद उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सवालों के जवाब नहीं देने और राजनीतिक लाभ लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा दंगे की साजिश रखी गई है।