दिन निकलते ही बघेल पर शिकंजा- भूपेश के ठिकानों पर ED का छापा

दिन निकलते ही बघेल पर शिकंजा- भूपेश के ठिकानों पर ED का छापा

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर विपक्षी दलों को निशाने पर लेने वाली केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे भूपेश बघेल पर शिकंजा कसा गया है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री के आवास एवं अन्य ठिकानों पर आज बड़े पैमाने पर छापामार कार्यवाही शुरू की है।

सोमवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव भूपेश बघेल के आवास और अन्य ठिकानों पर केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापामार कार्यवाही की गई है।

चार गाड़ियों में सवार होकर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीम पूर्व मुख्यमंत्री के भिलाई-3 पदुम नगर स्थित आवास पर छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची है। फिलहाल छापामार कार्यवाही को लेकर यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा किस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर छापा मारा गया है।

वैसे यह मामला दारू घोटाले, एवं महादेव घोटाले तथा कोल लेवी स्कैम में से किसी एक से जुड़ा हुआ होना बताया जा रहा है। मिल रही खबरों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री के चौदह ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्यवाही शुरू की गई है।

उल्लेखनीय है कि तकरीबन 1 साल पहले आर्थिक अनुसंधान शाखा की ओर से महादेव सटटा ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय की शिकायत पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 21 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top