मौलाना ने रमजान को लेकर सरकार से इस बात के लिए मांगी रियायत

मौलाना ने रमजान को लेकर सरकार से इस बात के लिए मांगी रियायत

बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रमजान शरीफ के महीने को लेकर दिए बयान में सरकार से लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर सहूलियत और रियायत की डिमांड की है।

सोमवार को ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शहाबुद्दीन रजवी की ओर से रमजान शरीफ के महीने को लेकर सरकार से उठाई गई डिमांड में कहा गया है कि रमजान महीने के दौरान इफ्तार एवं सहरी के वक्त ऐलान की जरूरत होती है।

मौलाना ने कहा है कि रमजान के दौरान सहरी और इफ्तार के वक्त अगर लाउडस्पीकर नहीं बोलता है तो रोजेदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार से डिमांड उठाते हुए कहा है कि रमजान शरीफ के महीने में प्रातः कालीन सहरी और सांयकाल इफ्तार के वक्त मुसलमानों को लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर सहूलियत एवं रियायत दी जानी चाहिए।

मौलाना ने कहा है कि मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को उतारे जाने को लेकर एक पक्षपात पूर्ण रवैया नहीं अपनाया जाए। उन्होंने कहा है कि हाई कोर्ट का आदेश सबके लिए है। इसलिए इसे केवल मुसलमान पर ही लागू नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि इंसाफ पर आधारित काम होना चाहिए, ताकि हुकूमत पर अवाम का भरोसा बना रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top