ट्रेन से लखनऊ जा रहे सपा विधायक का बैग चोरी- सदन में उठाई बात

ट्रेन से लखनऊ जा रहे सपा विधायक का बैग चोरी- सदन में उठाई बात

लखनऊ। ट्रेन के वातानुकूलित कोच में यात्रा कर रहे समाजवादी पार्टी के विधायक का बैग किसी ने चोरी कर लिया। राजधानी पहुंचे सपा विधायक ने विधानसभा के भीतर यह मामला उठाया तो विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक को इसकी रिपोर्ट लिखाने की सलाह दी।

सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने ट्रेन के प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोच से अपना बैग चोरी होने का मामला उठाया।

इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने समाजवादी पार्टी के विधायक को सलाह दी कि इसकी उन्हें तुरंत रिपोर्ट लिखानी चाहिए। विधायक अतुल प्रधान ने इसके जवाब में कहा कि मैंने इसकी रिपोर्ट लिखा दी है, लेकिन सदन चल रहा है कृपया आप कह दीजिए। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने एक बार फिर से विधायक से कहा कि चोरी की रिपोर्ट आपने लिखी है तो निश्चित रूप से पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी।

सदन में प्रश्नकाल खत्म होते ही खड़े हुए सपा विधायक अतुल प्रधान ने बताया कि मैं लखनऊ मेल से सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए राजधानी आ रहा था, लखनऊ मेल ट्रेन अति वीआईपी रेल गाड़ी की श्रेणी में आती है, उसके h1 कोच के a4 में मैं यात्रा कर रहा था। मेरा बैग मेरे साथ था।

मान्यवर उसमें और बहुत संवेदनशील विषय है, इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें टोकते हुए कहा कि संवेदन चीज थी बैग में? तब अतुल प्रधान ने कहा नहीं नहीं बैग चोरी हो गया है।

इस पर स्पीकर ने कहा कि बैग चोरी हो गया है तो आपको रिपोर्ट लिखानी चाहिए। अतुल प्रधान ने कहा रिपोर्ट लिखा दी है लेकिन सदन चल रहा है। तब विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आप चोरी की रिपोर्ट लिखायेंगे, उस पर सदन में चर्चा करेंगे, बस फिर तो हो चुका काम।

Next Story
epmty
epmty
Top