BJP नेता के बिगड़े बोल- महंगाई है तो खाना-पीना और पेट्रोल भरवाना छोड़ दो

BJP नेता के बिगड़े बोल- महंगाई है तो खाना-पीना और पेट्रोल भरवाना छोड़ दो

रायपुर। देश में महंगाई चरम पर है, ऐसे में भाजपा नेता एक विवादित बयान देते हुए बखेड़ा खड़ा कर दिया। भाजपा नेता का कहना है कि अगर देश में महंगाई लग रही है, तो खाना पीना छोड़ दो, पेट्रोल छोड़ दो, महंगाई कम हो जाएगी। एक तो जनता वैसे ही तरफ तरफ से परेशान है और ऊपर से नेताओं के अजीबोगरीब बयान जनता की जख्मों पर नमक छिड़कने का काम करते हैं। क्या ऐसा संभव है कि कोई खाना पीना छोड़ दें?

भाजपा नेता के बयान के बाद कांग्रेस ने भी उल्टा पलटवार किया है।

दरअसल छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस बयान से राज्य में छत्तीसगढ़ काशी पारा गर्म हो गया हैं। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि महंगाई आपका लग रही है,तो खाना पीना छोड़ दे,पेट्रोल भरवाना छोड़ दे। इस दौरान कांग्रेस को वोट देने वाले और कांग्रेसी ऐसा कर लेगा तो महंगाई खुद ही कम हो जाएगी।

बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने पलटवार किया है। सुशील आनंद शुक्ला ने ट्वीट कर लिखा कि "देखिए बीजेपी विधायक की बेशर्मी भरी सलाह खाना जनता खाना पीना बंद कर दे पेट्रोल डीजल का उपयोग बंद कर देब महंगाई कम हो जाएगी।

कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा है कि बृजमोहन अग्रवाल का यह बयान बेशर्मी की हद है। महंगाई की बेहद हताशा बढ़ोतरी की वजह से देश का मध्यमवर्ग गरीब वर्ग तरफ से केंद्र सरकार की मुनाफाखोरी वाली नीति के कारण लोगों के घरों के चूल्हे बुझ रहे है। भाजपा नेता का इस तरह बयान देना लोगों के जले पर नमक छिड़कने जैसा है।

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि कोरोना महामारी से देश जूझ रहा है। इस दौरान बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। देशभर में हर रोज पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। तेल की बढ़ती कीमतों के कारण फल सब्जी समेत अन्य सामानों के दाम बढ़ते जा रहे हैं। महंगाई के कारण जनता परेशान ऐसे में देश की सबसे बड़ी पार्टी के नेता का बेशर्मी वाला बयान जनता को दुख पहुंचाने वाला है।

Next Story
epmty
epmty
Top