बाबा का ताजमहल के सामने तांडव- जलाभिषेक कर की आरती एवं पूजा
आगरा। अखिल भारत हिंदू महासभा के तत्वाधान में आयोजित किए गए कार्यक्रम के अंतर्गत ताजमहल के भीतर मेहताब बाग के अंदर स्थित तेजो महालय के सामने बाबा द्वारा जलाभिषेक करने के बाद कपूर जलाकर आरती की गई। इस दौरान बाबा ने शिवजी का त्रिशूल एवं डमरू लेकर शिव का तांडव किया। जानकारी प्राप्त होते ही एएसआई के कर्मचारियों ने पवन बाबा को पकड़ लिया।
शनिवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के मंडल उपाध्यक्ष पवन बाबा महाशिवरात्रि के मौके पर सवरे के समय ताजमहल के मेहताब बाग के अंदर टिकट लेकर डमरू, त्रिशूल, पूजा सामग्री एवं बैग लेकर ताजमहल के सामने पहुंच गए। उन्होंने विधि विधान के साथ सबसे पहले स्थान को गंगाजल से पवित्र करने के बाद वहां पर धूपबत्ती एवं कपूर को एक दीए में रखकर अग्नि प्रज्वलित की और तेजो महालय की आरती कर बम बम भोले बम बम भोले करते हुए शिव नृत्य एवं तांडव किया।
तकरीबन 10 मिनट तक पूजा अर्चना का सिलसिला चलने के दौरान मेहताब बाग के सुरक्षा कर्मियों ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह बेलपत्र धतूरा एवं बैर तेजो महालय पर चढ़ा चुके थे। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष बृजेश भदोरिया ने संयुक्त रूप से कहा कि हम लगातार ताजमहल को तेजो महालय मानते हुए आ रहे हैं और हर वर्ष किसी ने किसी रूप में हम यहां पर जलाभिषेक एवं आरती कर रहे हैं। मौके पर पहुंचे एएसआई के कर्मचारियों ने पवन बाबा को हिरासत में ले लिया।