अखिलेश के करीबी चेयरमैन के मैरिज हॉल पर चला बाबा का बुलडोजर

अखिलेश के करीबी चेयरमैन के मैरिज हॉल पर चला बाबा का बुलडोजर

मैनपुरी। राजनीतिक पावर का इस्तेमाल करते हुए चेयरमैन द्वारा तालाब की जमीन पर कब्जा करके बनाए गए मैरिज हॉल के खिलाफ की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत प्रशासन अवैध रूप से निर्मित कराए गए मैरिज हॉल को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज कर दिया है।

रविवार को प्रशासन की ओर से पुलिस फोर्स को साथ लेकर जनपद की करहल नगर पंचायत के चेयरमैन अब्दुल नईम के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत चेयरमैन के अवैध मैरिज हॉल को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया है।

पूरे होमवर्क के साथ पहुंचे अधिकारियों ने बुलडोजर कार्यवाही शुरू करने से पहले अध्यक्ष के अवैध मैरिज हॉल के चारों तरफ पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी थी।

तकरीबन दो बुलडोजर साथ लेकर पहुंचे अधिकारियों ने अवैध रूप से निर्मित अध्यक्ष के अवैध मैरिज हॉल के खिलाफ जैसे ही बुलडोजरों को हरी झंडी दिखाई, वैसे ही बुलडोजरों ने गरजते हुए अवैध मैरिज हॉल ध्वस्त करना शुरू कर दिया।

बताया जा रहा है कि ध्वस्त किया गया मैरिज हॉल करहल नगर पंचायत चेयरमैन अब्दुल नईम ने अपनी राजनीतिक पावर का इस्तेमाल करते हुए तालाब की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए बनवाया था।

पुलिस और प्रशासन द्वारा इस बाबत नोटिस भेज कर चेयरमैन को जमीन खाली करने की हिदायत भी दी थी, लेकिन चेयरमैन की ओर से जमीन खाली नहीं किए जाने के बाद आज रविवार को प्रशासन द्वारा बुलडोजर की कार्यवाही अंजाम दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top