श्रद्धालुओं पर मेहरबान हुए बाबा विश्वनाथ- महाशिवरात्रि पर 32 घंटे...

वाराणसी। श्रद्धालुओं पर मेहरबान हुए बाबा विश्वनाथ महाशिवरात्रि के मौके पर अपने भक्तों को 32 घंटे तक लगातार दर्शन देंगे। 26 फरवरी को काशी विश्वनाथ के कपाट बंद नहीं होने से रात भर बाबा श्रद्धालुओं को अपने दर्शन देते रहेंगे।
काशी विश्वनाथ मंदिर में इस मर्तबा महाशिवरात्रि का उत्सव भव्य एवं अलौकिक रहेगा, क्योंकि मंदिर में दर्शनार्थियों का रिकॉर्ड टूटने और सबसे ज्यादा दर्शन का नया कीर्तिमान स्थापित होने की संभावना है। प्रबंधन की ओर से महाशिवरात्रि के मौके पर बाबा विश्वनाथ के मंदिर में 10 लाख से ज्यादा भक्तों को बाबा के दर्शन करने का इंतजाम किया गया है।
बृहस्पतिवार को काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि महाशिवरात्रि के मौके पर इस मर्तबा 26 फरवरी को काशी विश्वनाथ के कपाट बंद नहीं होंगे और मंदिर के कपाट रात भर खुले रहेंगे। न्यास की ओर से बताया गया है की रात के समय की तीन आरतियां भी नहीं होगी, जिससे बाबा विश्वनाथ लगातार 32 घंटे तक भक्तों को अपने दर्शनों से भाव विभोर करेंगे।
इस मर्तबा स्पर्श दर्शन बंद रहेंगे लेकिन श्रद्धालुओं को झांकी के दर्शन करने को मिलेंगे। मंदिर में विभिन्न अखाड़ों से जुड़े साधु संतों एवं नागा संन्यासियों को पूजन करने के दौरान आम भक्तों की कतार को आगे बढ़ने से रोका जाएगा। सबसे पहले अखाड़ों के साधु बिना रुकावट के बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर खुद को धन्य करेंगे।