बाबा ने चिमटे से ठुकाई कर यूट्यूबर को पढाया सभ्यता का पाठ

बाबा ने चिमटे से ठुकाई कर यूट्यूबर को पढाया सभ्यता का पाठ

प्रयागराज। अपने चैनल को लोकप्रिय बनाने के लिए महाकुंभ- 2025 में आए साधु का साक्षात्कार लेते हुए गैर जरूरी बात पूछने वाले यूट्यूबर को अपने गुस्से का निशाना बनाते हुए बाबा ने युवक की चिमटे से ठुकाई कर दी। जिससे युवक हक्का बक्का रह गया। मौके पर जमा हुए लोगों ने किसी तरह यूट्यूबर को साधु से बचाया।

महाकुंभ-2025 में अलग-अलग तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं। साधु संतों के दर्शनों के लिए जहां श्रद्धालुओं का जमावड़ा उजाड़ रहा है, वही यूट्यूबर भी अपने चैनल को लोकप्रिय बनाने के लिए महाकुंभ में आए साधुओं का साक्षात्कार लेते हुए उनसे सनातन धर्म और उनसे संबंधित बातों को पूछ कर कमरे में कैद कर रहे हैं।

इसी तरह एक युटयूबर भी अपनी रिपोर्टिंग के लिए महाकुंभ में पहुंचा था। एक साधु का साक्षात्कार लेते हुए जब यूट्यूबर लगातार प्रश्न पूछते हुए बाबा से उनके जवाब हासिल कर रहा था तो इसी दौरान यूट्यूबर ने कोई ऐसा गैर जरूरी सवाल पूछ लिया जो बाबा को नागवार गुजरा।

यूट्यूबर के सवाल पूछते ही गुस्से में आए बाबा ने यूट्यूबर को अपने लपेटे में लेते हुए उसकी चिमटे से खबर लेनी शुरू कर दी। चिमटे से पिटाई शुरू होते ही यूट्यूबर के दिमाग में घूम रहे तरह-तरह के सवाल नौ दो ग्यारह हो गए।

मौके पर जमा हुए लोगों ने किसी तरह यूट्यूबर को साधु बाबा के गुस्से का शिकार होने से बचाया।

Next Story
epmty
epmty
Top