महंत पर बाबा पड़े भारी- योगी के बुलडोजर ने खत्म किया महंत का साम्राज्य
मुरादनगर। छोटा हरिद्वार के रूप में अपना साम्राज्य बसाते हुए गंग नहर पर निर्मित की गई अस्थाई दुकानों के सहारे इकट्ठा होने वाले किराए से ऐशो आराम की जिंदगी व्यतीत करने वाले महिलाओं के दुश्मन महंत के साम्राज्य को योगी के बुलडोजर ने नेस्तनाबूद दिया है। तीसरी आंख के जरिए महिलाओं की चेंजिंग रूम की वीडियो इकट्ठा करने वाले महंत की तलाश में पुलिस लगातार दौड़ धूप कर रही है।
जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर में बहने वाली गंगनहर पर छोटा हरिद्वार के रूप में काला साम्राज्य स्थापित करने वाले वहां बने मंदिर के महंत को चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगवा कर वहां कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम में पहुंचने वाली महिलाओं की वीडियो तैयार करने के मामले का भंडाफोड़ होने के बाद फरार हुए मुकेश गोस्वामी की तलाश में पुलिस लगातार धूप धूप कर रही है।
मुरादनगर गंग नहर पर बने शनि मंदिर के बाहर चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ मिला है। चेंजिंग रूम के इस सीसीटीवी में 320 महिलाओं की स्लिप मिली है। यह मामला सामने आने के बाद नींद से जागे सिंचाई विभाग ने अब बड़ी कार्यवाही करते हुए छोटा हरिद्वार कहे जाने वाली गंग नहर पर सरकारी जमीन पर कब्जा करते हुए अवैध रूप से बनाई गई दुकानों पर प्रशासन की ओर बुलडोजर चलाया गया है। मंदिर के महंत पर दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज मिले हैं।
बताया जा रहा है कि खुद को मंदिर का महंत कहने वाले मुकेश गोस्वामी ने कुछ ही साल में अवैध साम्राज्य से अर्जित होने वाली कमाई से करोड़ों की संपत्ति इकट्ठा कर रखी है। फिलहाल फरार चल रहे मुकेश गोस्वामी की तलाश में पुलिस लगातार दौड़ धूप करते हुए दबिश दे रही है। लेकिन पाताल से भी अपराधी को ढूंढकर लाने का दावा करने वाली पुलिस अभी तक मुकेश गोस्वामी को नहीं ढूंढ पाई है।