IT के छापों के बीच आजम खान की बिगड़ी तबीयत- बुलाए डॉक्टर

IT के छापों के बीच आजम खान की बिगड़ी तबीयत- बुलाए डॉक्टर

रामपुर। जौहर अली ट्रस्ट मामले को लेकर आयकर विभाग की टीमों द्वारा पूर्व मंत्री और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर की जा रही छापामार कार्यवाही के बीच उत्तर प्रदेश सरकार के पावरफुल मंत्री रहे मोहम्मद आजम खान की तबीयत बिगड़ गई है। पूर्व मंत्री की तबीयत बिगड़ते ही डॉक्टर को जांच पड़ताल के लिए बुलावा भेजा गया है। बुधवार को रामपुर में पूर्व मंत्री आजम खान के आवास पर आयकर विभाग की टीम की ओर से की जा रही छापामार कार्यवाही के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान की तबीयत बिगड़ गई है।

आयकर विभाग के अफसर कन्हैया लाल ने मीडिया को आजम खान की तबीयत बिगड़ने की जानकारी देते हुए बताया है कि डॉक्टरों की टीम को पूर्व मंत्री के स्वास्थ्य की जांच के लिए बुलावा भेजा गया है। उधर आजम खान और उनके करीबियों के यहां छापामार कार्यवाही के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं राज्य के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सरकार जितनी कमजोर होगी विपक्ष पर छापे उतने ही बढ़ते जाएंगे।


उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013-14 में जौहर अली ट्रस्ट के लिए हस्ताक्षरित जमीन पर सौ रुपए वार्षिक का मामूली शुल्क था और यह पट्टा 3 दशकों से अधिक समय के लिए सरकार की ओर से जौहर अली ट्रस्ट को दिया गया था। सरकार की ओर से पूर्व मंत्री के खिलाफ की गई आयकर विभाग की कार्यवाही अनियमितताओं के आरोपी के बाद अंजाम दी गई है। क्योंकि लंबे समय से लीज होने के बावजूद शोध संस्थान का निर्माण नहीं हो सका है। आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय ने अभी तक बुधवार को की जा रही छापामार कार्यवाही को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।

epmty
epmty
Top