पत्नि और बेटे के साथ पेशी पर पहुंचे आजम खान- हुई 4 मामलों में सुनवाई

पत्नि और बेटे के साथ पेशी पर पहुंचे आजम खान- हुई 4 मामलों में सुनवाई

रामपुर। समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान जन्म प्रमाणपत्र समेत चार मामलों की सुनवाई के लिये रामपुर की जिला अदालत पहुंचे।

सपा नेता आजम खान के साथ उनकी पत्नी ताजीन फातिमा और पुत्र अब्दुल्ला आजम भी अदालत पहुंचे थे। एमपी एमएलए कोर्ट में दो जन्म प्रमाण पत्र सहित चार मामलों में सुनवाई हुयी। दो जन्म प्रमाण पत्र में सभी आरोपियों के आज बयान होने थे। इस दौरान जुटे पत्रकारों से चुटकी लेते हुये आजम ने कहा किइतनी कवरेज तो शाहरुख खान की भी नही होती।

रामपुर में स्वार टांडा के पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र को लेकर एमपी एमएलए कोर्ट में मामला विचाराधीन है। इसमें अब्दुल्लाह आजम के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान और उनकी पत्नी डॉ ताजीन फातिमा आरोपी हैं। शुक्रवार को एमपी एमएलए कोर्ट ने आजम खान को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने 313 के बयान दर्ज कराने के आदेश दिए थे। साथ ही डॉ ताज़ीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम को पेश होकर बयान दर्ज कराने को कहा था, लेकिन आज आजम खान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ना पेश होकर बल्कि खुद न्यायालय पहुंच गए।

साथ ही अब्दुल्लाह आजम और डॉ तजीन फातिमा भी उनके साथ मौजूद रहे। दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में उनके 313 के बयान दर्ज होने हैं। आजम खान न्यायालय की प्रक्रिया के दौरान काफी अस्वस्थ नजर आए। इस दौरान मीडिया से उन्होंने कहा कि क्यों अपना वक्त बर्बाद कर रहे हो। इतनी कवरेज तो शाहरुख खान की भी नहीं होती। वादी भाजपा नेता आकाश सक्सेना के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि आज आजम खान व परिवार के 313 के तहत बयान दर्ज होने हैं और न्यायालय प्रक्रिया जारी है। दो जन्म प्रमाण पत्र और आचार संहिता उल्लंघन सहित चार मामलों में आज एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई।

Next Story
epmty
epmty
Top