रामपुर जेल में आजम खान को मिला 338 कैदी नंबर

रामपुर जेल में आजम खान को मिला 338 कैदी नंबर
  • whatsapp
  • Telegram

रामपुर। बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र को लेकर अदालत द्वारा सुनाई गई सजा के बाद जेल में पहुंचे आजम खान को बैरक नंबर एक में कैदी नंबर 338 मिला है।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान, उनकी पत्नी तंजीम बानो तथा बेटे अब्दुल्ला आजम को बीते दिन रामपुर की स्थानीय अदालत ने दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में तीनों को दोषी पाते हुए 7-7 साल की सजा सुनाई थी।

सजा के बाद आजम खान, उनकी पत्नी तंजीम मानो और बेटे अब्दुल्ला आजम को रामपुर जिला कारागार में भेज दिया गया था। रामपुर जेल में अब आजम खान को बैरक नंबर एक में कैदी नंबर 338 जेल प्रशासन द्वारा आवंटित किया गया है। जेल से जुड़े सूत्रों के अनुसार आजम खान को जहां कैदी नंबर 338 का नंबर मिला है तो वही उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को 339 तथा उनकी पत्नी तंजीम बानो को 340 कैदी नंबर दिया गया है। जेल मैनुअल के अनुसार सजा पाए कैदियों को कैदी नंबर आवंटित किया जाता है।

Next Story
epmty
epmty
Top