आजाद समाज पार्टी का राज भवन घेराव- छावनी बना हजरतगंज

आजाद समाज पार्टी का राज भवन घेराव- छावनी बना हजरतगंज

लखनऊ। प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन करने के लिए निकले आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को नियंत्रित रखने के लिए हजरतगंज इलाके को पुलिस छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया है। चारों तरफ कड़ी बेरिकेडिंग की गई है।

सोमवार को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की नगीना लोकसभा सीट के सांसद चंद्रशेखर आजाद की अगवाई में पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर राजभवन का घेराव करने के लिए निकले हैं।


आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने हजरतगंज के चारों तरफ कड़ी बेरिकेडिंग करते हुए इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है।

चंद्रशेखर आजाद ने राजधानी लखनऊ के परिवर्तन चौक से पैदल मार्च कर राज भवन जाने का ऐलान किया था। लेकिन पुलिस ने पहले ही मोर्चा संभाल लिया है और बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात करते हुए किसी भी स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी कर रखी है।

इलाके में बड़े पैमाने पर बेरिकेडिंग करने के साथ प्रदर्शनकारियों को रास्ते में ही पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश की जाएगी। प्रदर्शन करने के लिए निकले कार्यकर्ताओं के साथ चंद्रशेखर आजाद के अलावा पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद है।

Next Story
epmty
epmty
Top