महाकुंभ में आयुष बताकर अंदर पहुंचा अयूब यति नरसिंहानंद के कैंप से पकडा

प्रयागराज। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर एवं डासना देवी मंदिर शिव शक्ति धाम डासना के श्रीमहंत यति नरसिंहानंद गिरि के महाकुंभ स्थित कैंप के बाहर से पुलिस द्वारा एक संदिग्ध को पकड़ा गया है। दावा किया जा रहा है की पकड़ा गया अयूब अपना नाम आयुष बताकर अंदर पहुंचा था।
संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ- 2025 के अंतर्गत मकर संक्रांति के मौके पर पहला अमृत स्नान हो रहा है। देश भर से पहुंचे नागा साधु संत उत्साह के साथ जहां संगम में डूब गया लगाकर पुण्य हासिल कर रहे हैं वही डासना देवी मंदिर शिव शक्ति धाम गाजियाबाद के श्री महंत एवं जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि के महाकुंभ स्थित कैंप के कमरे के बाहर अखाड़े के संतों ने संदेह होने के आधार पर एक युवक को पकड़ा है।
पकड़ा गया युवक अपना नाम आयुष बात कर यति नरसिंहानंद गिरी से मिलने को पहुंचा था। साधु संतों द्वारा शक होने पर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जब कड़ाई के साथ युवक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अयूब होना बताया है। पुलिस फिलहाल युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है।