जागरूकता गोष्ठी- डीएम और एमएलसी ने किसानों को किया सम्मानित
शामली। प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन- सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेज्ड्यू योजनान्तर्गत फसल अवशेष प्रबंधन हेतु कृषि विभाग जनपद शामली के तत्वाधान में जनपद स्तरीय कृषक जागरूकता मेला/गोष्ठी वर्ष-2022-23 का आयोजन सिटी ग्रीन मैरिज होम दिल्ली रोड शामली में किया गया।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी वीरेंद्र सिंह द्वारा सीता काटकर एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि एमएलसी एवं जिलाधिकारी द्वारा कृषि विभाग लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर विभागीय योजनाओं में किसानों को अधिक से अधिक लाभ देने के निर्देश के साथ ही किसानों को प्राकृतिक खेती पर जोर दिया। इस दौरान उप कृषि निदेशक डॉ शिव कुमार केसरी द्वारा कृषि मेले में लगाए गए सभी स्टॉलो के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराते हुए सहयोगी विभागों की कृषि संबंधित योजनाओं के विषय में मुख्य अतिथि को अवगत कराया गया।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शासन की मंशा के अनुसार जनपद शामली में पिछले दो वर्षों से जनपद शामली के अधिकारियों द्वारा लगातार फसल अवशेष प्रबंधन हेतु किसानों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जनपद शामली का किसान प्रगतिशील होने के साथ-साथ जागरूक भी है और पहली बात करे तो सबसे पहले जनपद में ट्रैक्टर लिए गए। उन्होंने कहा कि आज हमारा जनपद कृषि के क्षेत्र में गन्ना, गेहूं, धान में प्रदेश में अग्रणी है। उन्होंने अपने संबोधन में उपस्थित किसानों से कहा कि पत्ती पराली से प्रदूषण होता है अपना जिला स्वच्छ बना रहे इसलिए फसल अवशेष प्रबंधन हेतु कृषि यंत्रों तथा सुझाए गए उपायों का प्रयोग करें।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरीके से हमारा जिला प्रदेश में विकास के नाम पर प्रथम स्थान पर है उसी प्रकार प्रदूषण मुक्त में भी हमारा जिला प्रथम स्थान पर रहना चाहिए। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा जनपद एनसीआर में आता है। जनपद में पत्ती पराली जलाने की घटना ना हो इसलिए आज जो किसान गोष्ठी में आए हैं वह अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में फसल अवशेष प्रबंधन हेतु किसानों को लगातार जागरूक किया जा रहा है आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर ब्लाक प्रमुख कांधला ने अपने संबोधन में कहा कि वातावरण को शुद्ध रखना है तो पत्ती पराली ना जलाई जाए अगली पीढ़ी का जीवन बचाए।
आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर उप कृषि निदेशक शामली शिव कुमार केसरी ने विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए मुख्य अतिथि को अवगत कराया गया कि जनपद में पत्ती पराली जलाने की घटना ना हो उसके लिए जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में तहसील स्तर व विकास खंड स्तर पर टीम बनाई गई है जो लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। इसके अलावा होर्डिंग वॉल पेंटिंग,एवं गोष्टी के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जा रहा है और फसल अवशेष प्रबंधन हेतु डी कंपोजर भी बांटा जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर फसल अवशेष प्रबंधन पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया गया। जिसमें फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित प्रश्न पूछे गए सही जवाब देने वाले किसानों को एमएलसी एवं जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर एमएलसी द्वारा सभी को आगामी त्यौहारों की बधाई देते हुए संकल्प दिलाया कि शामली के किसानों ने यह ठाना है,पराली/ पत्ती नहीं जलाना है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक शामली शिव कुमार केसरी ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर आज इन-सीटू योजनान्तर्गत हाथी करौदा के एफपीओ को फार्म मशीनरी बैंक के अंतर्गत ट्रैक्टर, रोटावेटर,सुपर सीडर यंत्र 80ः अनुदान पर उपलब्ध कराया गया जिसकी चाबी एमएलसी द्वारा दी गई। इसके अलावा कार्यक्रम में किसानों को मसूर की मिनी किट का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन डॉ नरेश भंडाना द्वारा किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी जसजीत कौर, उप कृषि निदेशक शिव कुमार केसरी, अमित कुमार उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, प्रदीप कुमार यादव जिला कृषि अधिकारी शामली, ब्लाक प्रमुख कांधला विनोद कुमार,अन्य गणमान्य सहित कृषि विभाग से जुड़े अन्य अधिकारी एवं किसान मौजूद रहे।