औरंगजेब कब्र विवाद-DCP पर कुल्हाड़ी से हमला- हिंसा के बाद कर्फ्यू

औरंगजेब कब्र विवाद-DCP पर कुल्हाड़ी से हमला- हिंसा के बाद कर्फ्यू

नागपुर। क्रूर मुगल शासक कहे जाने वाले औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर हुई हिंसक घटनाओं के बाद प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। कुल्हाड़ी के हमले से घायल हुए डीसीपी ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराये गये है। कर्फ्यू वाले क्षेत्रों में पुलिस तेजी के साथ पेट्रोलिंग कर रही है।

मंगलवार को पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंघल ने बताया है कि सोमवार की देर शाम नागपुर के महल इलाके में भड़की हिंसा के अंतर्गत इकट्ठा हुई भीड़ द्वारा पथराव एवं तोड़फोड़ तथा आगजनी के आदि की घटनाओं को अंजाम देने के बाद हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।


उन्होंने बताया है कि कोतवाली गणेश पेंठ, तहसील, लकड़गंज, पचपावली, शांति नगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामबाड़ा, यशोधारा नगर और कपिल नगर में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।

उन्होंने बताया है कि नागपुर में हुई हिंसा की घटनाओं में घायल हुए 31 पुलिसकर्मी और सात नागरिक ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। घायल हुए पुलिसकर्मियों में डीसीपी निकेतन कदम भी शामिल है जिन पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top