आतंकियों का दुस्साहस-पुलिस पर की फायरिंग- सुरक्षा बलों ने इलाका घेरा

आतंकियों का दुस्साहस-पुलिस पर की फायरिंग- सुरक्षा बलों ने इलाका घेरा
  • whatsapp
  • Telegram

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहे आतंकियों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी है। इस घटना के बाद सक्रिय हुए सुरक्षा बलों ने अब समूचे इलाके को घेर लिया है।

जम्मू कश्मीर के राजौरी में थाना मंडी में मंगलवार की देर शाम जब दर्जन भर से अधिक गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी तो तुरंत सक्रिय हुए सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है।सुरक्षा बलों द्वारा सर्च अभियान चलाते हुए पुलिस पर गोलीबारी करके छिपे आतंकियों की तलाश की जा रही है। मंगलवार की देर शाम थाना मंडी पर की गई गोलीबारी से पहले सोमवार की सवेरे आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के सुंजवान मिलिट्री स्टेशन पर फायरिंग की थी, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top