अतुल का अनशन जारी- प्रचार गाड़ी हटवाने पर एसपी सिटी से पंगा
मेरठ। कलेक्ट्रेट में न्यूटिमा अस्पताल एवं अन्य हॉस्पिटलों की जांच की मांग को लेकर चल रहा समाजवादी पार्टी के विधायक का आमरण अनशन आज तीसरे दिन भी जारी रहा है। कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ी विधायक के समर्थकों की प्रचार गाड़ी हटवाने को लेकर एसपी सिटी के साथ समर्थकों की नोकझोंक हो गई। विरोध कर रहे समर्थकों को एसपी सिटी ने जमकर फटकार लगाते हुए प्रचार गाड़ी को मौके से हटवाकर उसे थाना सिविल लाइन भेज दिया है।
बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जनपद मेरठ के हॉस्पिटलों द्वारा मरीजों से की जा रही लूट खसोट के विरोध में सोमवार को शुरू किया गया सरधना विधानसभा सीट के विधायक अतुल प्रधान का आमरण अनशन आज तीसरे दिन भी जारी रहा है।
मंगलवार को अनशन के लिए दौरान सरधना विधायक अतुल प्रधान का जन्मदिन था, जिसके चलते उन्होंने सुंदरकांड का पाठ भी कराया था। भारी संख्या में विधायक अतुल प्रधान के समर्थक रोजाना ट्रेक्टर ट्रालियों एवं अन्य वाहनों में सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंच रहे हैं।
बुधवार को जब कलेक्ट्रेट में विधायक अतुल प्रधान के अनशन का गाड़ी से भी प्रचार किया जा रहा था तो उसी समय मामले की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी पीयूष सिंह फोर्स के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच गए और उन्होंने प्रचार गाड़ी को ककलेक्ट्रेट परिसर से बाहर निकालने की बात कही।
जिसे लेकर विधायक अतुल प्रधान के समर्थकों की एसपी सिटी के साथ नोंकझांेक हो गयी। लंबी जददोजहद के बाद समर्थकों पर भारी पड़े एसपी सिटी ने प्रचार वाहन को जप्त करते हुए उसे कलेक्ट्रेट से हटवाकर पुलिस लाइन भिजवा दिया है।
इस मामले को लेकर अतुल प्रधान का आरोप है कि उनका आमरण अनशन हॉस्पिटलों की लूट खसोट के खिलाफ है। विधायक ने कहा है कि पुलिस अधिकारी जबरिया उनके एवं समर्थकों के ऊपर अनशन से उठने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने कहा है कि जब तक पब्लिक को न्याय नहीं मिल जाता है वह इसी प्रकार हॉस्पिटलों के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहेंगे।