इलाके को हिंसा की आग में झोंकने की कोशिश- धार्मिक ग्रंथ जलाया
बिजनौर। शांति के दुश्मन बने लोगों ने इलाके को हिंसा की आग में झोंकने की कोशिश करते हुए मंदिर में विराजमान धार्मिक ग्रंथ को उठाकर बाग में ले जाकर जला दिया। मामले की जानकारी मिलते ही गांव में फैली सनसनी के बीच लोगों ने हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए धार्मिक ग्रंथ को जलाने वालों की तलाश शुरू कर दी है।
जनपद बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र के गांव रामपुर दास पटपडा में बने जाहरवीर बाबा के मंदिर से रविवार की देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने धार्मिक ग्रंथ को वहां से उठा लिया और मंदिर से तकरीबन 100 मीटर दूर ले जाकर वहां स्थित बाग में जला दिया।
गांव में रह रहे लोगों को जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली वैसे ही गुस्साए लोगों ने हंगामा करते हुए पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी। स्थानीय पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने भी गांव में पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए हंगामा कर रहे लोगों को शांत करते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
एसपी देहात रामअर्ज का कहना है कि देर रात डायल 112 पुलिस को पटपडा गांव के जाहरवीर मंदिर से धर्म ग्रंथ को उठाकर बाग में जलाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मंदिर के पुजारी यादराम सैनी की ओर से की गई शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया है। एसपी देहात ने कहा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।