राम लिखकर बकरे को मटन शॉप पर बेचने की कोशिश- FIR हुई दर्ज

राम लिखकर बकरे को मटन शॉप पर बेचने की कोशिश- FIR हुई दर्ज

नवी मुंबई। बकरे के ऊपर राम लिखने के बाद उसे मटन शॉप पर बेचने की कोशिश की गई। हिंदू धर्म के आराध्या भगवान राम से जुड़ी करोड़ों हिंदुओं की आस्थाओं को आहत करने के इस मामले को लेकर पुलिस मुकदमा कायम करके आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।

दरअसल नवी मुंबई के सीबीडी सेक्टर 1 में स्थित गुडलक मटन शॉप पर राम लिखा हुआ एक बकरा बेचने के लिए लाया गया था। जैसे ही राम लिखे बकरे पर लोगों की नजर पड़ी वैसे ही बवाल खड़ा हो गया।


मामले की जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की डिमांड उठाई। मामला हिंदू समुदाय के लोगों की आस्था से जुदा होने की वजह से पुलिस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और हिंदू संगठनों की तहरीर पर आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए राम लिखकर बकरे को बेचने वाले मलिक को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी में बताया गया है कि मटन शॉप ओनर का नाम मोहम्मद शफी शेख है। बेलापुर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 295 एक तहत इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी मिल रही है कि घटना की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई महानगर पालिका द्वारा मटन शॉप के भीतर से 22 बकरों को जप्त किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top