शाही जामा मस्जिद के बाहर हवन करने की कोशिश- तीन गिरफ्तार

शाही जामा मस्जिद के बाहर हवन करने की कोशिश- तीन गिरफ्तार

संभल। शहर की चर्चित शाही जामा मस्जिद आज एक बार फिर से उस समय चर्चाओं में आ गई जब राजधानी दिल्ली से चलकर शहर में पहुंचे तीन व्यक्तियों ने जामा मस्जिद के बाहर हवन करने की कोशिश की। मौके पर तैनात पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

शुक्रवार को लोकसभा एवं राज्यसभा में पास हुए वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक- 2025 के मद्देनजर जुम्मे की नमाज को लेकर जारी किए गए अलर्ट के बीच राजधानी दिल्ली से चलकर शहर में पहुंचे कुछ व्यक्तियों ने शाही जामा मस्जिद के बाहर पहुंच कर वहां पर हवन करने की कोशिश की।

लेकिन पहले से ही मस्जिद के बाहर तैनात की गई पुलिस फोर्स ने सजगता दिखाते हुए इन लोगों के प्रयास को सफल कर दिया और पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है।

इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कृष्ण बिश्नोई ने बताया है कि शहर की शाही जामा मस्जिद के बाहर हवन करने की कोशिश में गिरफ्तार किए गए इन लोगों के खिलाफ अब शांति बंद की कार्यवाही की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top