12 परिवारों को जिंदा जलाने की कोशिश- ठेकेदार ने झोपड़िया में लगाई आग

12 परिवारों को जिंदा जलाने की कोशिश- ठेकेदार ने झोपड़िया में लगाई आग

नई दिल्ली। काम करने के बाद पैसे नहीं दे रहे ठेकेदार ने तगादे से पीछा छुड़ाने के लिए दर्जनभर मजदूर परिवारों को जिंदा जलाने की कोशिश करते हुए उनकी झोपड़ियों में आग लगा दी। झोपड़ी डालकर रह रहे मजदूरों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। पुलिस ने आरोपी ठेकेदार को दबोच लिया है।

दरअसल गुजरात में मोहम्मद रफीक नामक ठेकेदार के पास दर्जन पर मजदूर अपने परिवारों के साथ मजदूरी कर रहे थे। काफी दिनों तक काम करने के बाद जब ठेकेदार ने उनके पैसे नहीं दिए तो मजदूरों ने उसके पास काम पर जाना बंद कर दिया।

मजदूरों के काम पर नहीं आने से गुस्सा हुए ठेकेदार ने तगादे से पीछा छुड़ाने के लिए मजदूरों की झोपड़ियों में आग लगा दी। थोड़ी ही देर में मजदूरों की झोपड़ियां आग का गोला बन गई।

किसी तरह से मजदूरों ने अपने परिजनों को बाहर निकालकर अपनी जान बचाई। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मजदूरों की झोपड़ियों में आग लगाकर उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश करने वाले आरोपी ठेकेदार रफीक को गिरफ्तार कर लिया है।

अंजार पुलिस द्वारा सामूहिक हत्या सहित कई अन्य धाराओं में अरेस्ट किए गए ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top