बारात की गाड़ियों पर अटैक- मारपीट कर की लूटपाट

बुढ़ाना। थाना रतनपुरी क्षेत्र के रियावली गांव में जा रही बारात की गाड़ियों को रोक कर दर्जन भर से अधिक लोगों ने रोककर मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान हमलावर बारातियों से नगदी और सोने की अंगूठी तथा चैन लूट कर फरार हो गए। हमला होते ही बारातियों में दहशत फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की।
पड़ोसी जनपद शामली के कस्बा थाना भवन से चलकर जनपद मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव रियावली में जा रही बारात पर बुढाना कोतवाली क्षेत्र के खतौली मोड पर पहुंचते ही तकरीबन दर्जन भर से अधिक बदमाशों ने बारात की गाड़ियों को रास्ता अवरुद्ध करते हुए रुकवा लिया।
आरोप है कि इस दौरान कार में सवार बारतियों को उतार कर उनके साथ मारपीट की गई। हमलावरों ने इस दौरान बारातियों से नगदी, सोने की अंगूठी तथा चैन लूट ली और फरार हो गए।
अचानक हुए इस हमले से बारातियों में दहशत फैल गई। पीड़ितों की ओर से घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट और लूटपाट करके फरार हुए बदमाशों की तलाश में दौड़ धूप की। लेकिन उनका पता नहीं चल सका।
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुड़ गई है। बुढ़ाना कोतवाल का कहना है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।