नकली माल पकड़ने गई टीम पर हमला-दारोगा का मोबाइल व गाड़ी तोड़ी

नकली माल पकड़ने गई टीम पर हमला-दारोगा का मोबाइल व गाड़ी तोड़ी

मेरठ। ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बनाए जा रहे नकली माल की धरपकड़ करने के लिए गई टीम के सदस्यों के ऊपर आसपास के लोगों ने हमला बोल दिया। मौके पर जमा हुई भीड़ को जब दारोगा ने रोकने का प्रयास किया तो भीड़ में शामिल लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की करते हुए उनका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। बेकाबू हुई भीड़ की ओर से पुलिस की जीप और टीम की गाड़ी के भीतर भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने नकली माल बनाकर बेचने वाले फैक्ट्री मालिक को तमाम जद्दोजहद के बावजूद गिरफ्तार कर लिया है।

बृहस्पतिवार को ब्रांड प्रोटेक्टरर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया है कि उनकी कंपनी को पिछले काफी समय से एस जी कंपनी के नकली माल को आधी कीमत में बेचने की सूचना मिल रही थी। इसे लेकर एक मूल्य सूची भी बाजार में घूम रही थी, जिसके ऊपर एसजी के सामान की कीमत एकदम से आधी दिखा रखी थी। टीम की ओर से जब जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि खरखौदा थाना क्षेत्र के लोहियानगर बुद्धा कॉलोनी निवासी नाहिद जफर अपनी फैक्ट्री में बने सामान को एसजी कंपनी का बताते हुए बाजार में बेच रहा है। टीम के सदस्यों ने गोपनीय तरीके से उससे संपर्क कर सभी जानकारी एकत्र की टीम की और बाद में बंबा चौकी पुलिस को साथ लेकर आरोपी के मकान पर छापा मार कार्यवाही की गई। टीम को मौके पर एसजी कंपनी का माल और नाहिद भी मिल गया। छापामार कार्यवाही किये जाने की सूचना पर आसपास के लोगों के अलावा नाहिद की फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी भी इकट्ठा हो गए और उन्होंने छापामार कार्यवाही का विरोध टीम के सदस्यों के ऊपर हमला कर दिया। पुलिस ने जब बेकाबू हुई भीड़ को रोकने का प्रयास किया तो उसमें दरोगा का मोबाइल फोन भी टूट गया। जैसे तैसे टीम की ओर से माल एवं गिरफ्तार किए गए नाहिद को थाने भेजा गया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने पुलिस की जीप और टीम की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया है कि टीम ने नकली माल की सूचना पर छापा मारा था। इस सिलसिले में फैक्ट्री मालिक को पकड़ लिया गया है।



Next Story
epmty
epmty
Top