वजूखाना गिराने पहुंची टीम पर हमला- पुलिस पर पथराव- एक हुआ घायल
नई दिल्ली। सरकारी जमीन पर कब्जा करते हुए बनाए गए मस्जिद के निर्माण को गिराने के लिए पहुंची नगर निगम की टीम पर इकट्ठा हुई भीड़ ने हमला बोल दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस के ऊपर भी जमकर पथराव किया गया। इस हमले में जख्मी हुए पुलिसकर्मी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बवाल की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस पर मौके की तरफ रवाना किया गया है।
मंगलवार को दिल्ली नगर निगम की टीम राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी में बनी मस्जिद में सरकारी जमीन पर कब्जा करते हुए किए गए निर्माण को गिराने के लिए बुलडोजर के साथ पहुंची थी।
पुलिस की भारी मौजूदगी के दौरान जिस समय बुलडोजर कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को गिराया जा रहा था तो उसी दौरान बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर मौके पर पहुंचे लोगों ने नगर निगम की बुलडोजर कार्यवाही का विरोध करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते पब्लिक द्वारा नगर निगम की टीम पर पथराव कर दिया।
पुलिस भी इस पथराव की चपेट में आ गई। इस बवाल में जख्मी हुए एक पुलिसकर्मी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने संयम बरतने के साथ भीड़ को नियंत्रित करते हुए अतिक्रमण करके बनाई गई दीवार को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज करा दिया है। इस घटना को लेकर अब दिल्ली पुलिस के साथ मौके पर पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है।