कनेक्शन काटने गई बिजली विभाग की टीम पर अटैक- विद्युतकर्मी का फूटा सिर

कनेक्शन काटने गई बिजली विभाग की टीम पर अटैक- विद्युतकर्मी का फूटा सिर

मथुरा। बिजली का बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने के लिए पहुंची विद्युत विभाग की टीम पर दो महिलाओं समेत चार व्यक्तियों ने लाठी डंडों एवं ईंटों से अटैक कर दिया। इस हमले में सिर फूटने से एक विद्युत कर्मचारी घायल हो गया है। विद्युत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई है।

मथुरा के नंद गांव के गांव ब्रिज वारी में जूनियर इंजीनियर सूर्यकुमार वर्मा, देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्र प्रकाश और घनश्याम आदि की अगवाई में ओटीएस योजना के अंतर्गत विद्युत विभाग का शिविर लगाया गया था।

इस दौरान योजना की जानकारी देने के साथ-साथ बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे जा रहे थे। कनेक्शन काटने के लिए जब टीम एक व्यक्ति के घर पहुंची तो आरोप है कि मुकेश कुमार, गोविंदराम, उर्मिला एवं हेमलता ने मिलकर जेई एवं राधेश्याम पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया।

इस दौरान बिजली कर्मियों पर ईंटें भी बरसाई गई। इस घटना में लाइनमैन राधेश्याम का सिर फूट गया। हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से चले गए।

घटना को लेकर जूनियर इंजीनियर ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार निर्मल ने बताया है कि पुलिस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top