दबिश देने गई पुलिस पर हमला- दारोगा की मौत, शराब माफिया ढेर

दबिश देने गई पुलिस पर हमला- दारोगा की मौत, शराब माफिया ढेर

पटना। शराब माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बिहार, जहां कि शराबबंदी है, वहां शराब माफियाओं ने दिन दहाड़े दबिश देने गए दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि एक पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पुलिस की गोली लगने से एक शराब माफिया भी ढेर हो गया।

बिहार में शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। बिहार का इलाका सीतामढ़ी जो कि नेपाल के बाॅर्डर से सटा हुआ है, वहां पर पुलिस को अवैध रूप से शराब का व्यापार करने की सूचना मिल रही थी। सीतामढ़ी के मेजगंज थाने पर दारोगा दिनेश राम की हाल ही में पोस्टिंग हुई थी। दारोगा अपनी टीम के साथ कई दिनों से शराब माफियाओं की तलाश में छापामार कार्रवाई कर रहे थे। आज दोपहर के समय दिनेश राम को सूचना मिली कि शराब माफिया रंजन सिंह अपने कुछ साथियों के साथ छिपा हुआ है।

मामले की जानकारी जब दारोगा रंजन सिंह को मिली, तो वह एक कांस्टेबिल और चौकीदार के साथ मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंच गया। जब पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुंची, तो शराब माफियाओं ने फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। शराब माफियाओं द्वारा चलाई गई एक गोली दारोगा दिनेश राम को लगी तथा एक गोली लाला बाबू चौकीदार को लगी। दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसकी जानकारी जब पुलिस महकमे को लगी, तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दारोगा की मौत हो गई। वहीं जब पुलिस फोर्स ने शराब माफियाओं की तलाश में काम्बिंग की, तो शराब माफिया रंजन सिंह की डैड बाॅडी पुलिस को बरामद हुई। पुलिस ने शराब माफिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी अमित कुमार भी मौके पर पहुंच गये। माफिया के अन्य साथियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top