मंदिर में RSS स्वयंसेवकों पर हमला- आरोपियों के घरों पर गरजा बुलडोजर
जयपुर। शरद पूर्णिमा के मौके पर मंदिर के भीतर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं पर चाकू से किए गए हमले के मामले में प्रशासन की ओर से लिए गए बड़े एक्शन के अंतर्गत आरोपी बाप बेटे के घर पर बुलडोजर चला दिया गया है।
रविवार को जयपुर पुलिस द्वारा मंदिर के भीतर शरद पूर्णिमा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 10 कार्यकर्ताओं पर चाकू से किए गए हमले के मामले के बाद आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लिया गया है।
रविवार को पुलिस ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं पर चाकू से हमला करने के आरोपी नसीब चौधरी के मकान पर बुलडोजर चला दिया है। इस मामले में नसीब चौधरी और उसके बेटे को पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।।।
प्रशासन का कहना है कि बाप बेटे ने मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए वहां पर दो कमरों का मकान बना लिया था। इसी अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस द्वारा आज बुलडोजर एक्शन लिया गया है।