पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर हमला- हथियारों की लूट- एक की मौत
इंफाल। एक बार फिर से भड़की हिंसा के अंतर्गत तेजपुर इलाके में इंडिया रिजर्व बटालियन की पोस्ट पर हमला करते हुए उपद्रवियों द्वारा बड़ी संख्या में यहां से हथियार लूट लिए गए हैं। जिसके चलते पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।
मणिपुर के इंफाल ईस्ट में एक बार फिर से भडकी हिंसा के अंतर्गत पुलिस ट्रेनिंग सेंटर को उपद्रवियों की ओर से अपना निशाना बनाया गया है। कुकी एवं मैतेई समुदाय के बीच भड़की इस हिंसा के चलते तेजपुर इलाके में इंडिया रिजर्व बटालियन की पोस्ट पर किए गए हमले में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से हथियार लूट लिए गए हैं। उपद्रवी यहां से 6 एके- 47, 4 कार्बाइन, 3 राइफल, दो एलएमजी और कुछ ऑटोमेटिक हथियार लूटकर अपने साथ ले गए हैं। इस दौरान हुई गोलीबारी हमले और हथियारों की लूट के वीडियो भी सामने आए हैं।
मैतेई एवं कुकी समुदाय के बीच भड़की यह हिंसा कई इलाकों में चल रही है। शांतिपुर इरिल नदी के पास जिस समय गोलीबारी शुरू हुई तो यहां पर कुछ बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे तो हथियारबंद लोगों द्वारा बच्चों के ऊपर भी गोलियां चलाई गई। अचानक हुई गोलियों की बारिश से डरे बच्चे अपनी जान बचाने के लिए वहां उगी झाड़ियां में छुप गए इस दौरान कई बच्चे घायल भी हुए हैं।