NIA टीम पर हमला- ममता ने पूछा क्या एनआईए ने पुलिस से ली थी परमिशन?

NIA टीम पर हमला- ममता ने पूछा क्या एनआईए ने पुलिस से ली थी परमिशन?

कोलकाता। मेदिनीपुर में रात के अंधेरे में छापा मार कार्यवाही करने के लिए पहुंची नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी टीम पर किए गए हमले को लेकर अब भाजपा एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आमने-सामने आ गए हैं। हमले को लेकर ममता बनर्जी ने एनआईए के अधिकारियों से पूछा है कि क्या उसने स्थानीय पुलिस से छापा मार कार्यवाही की परमिशन ली थी?

पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर इलाके में बीती रात नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के अधिकारियों पर पब्लिक द्वारा किए गए हमले को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूछा है कि क्या एनआईए के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस से परमिशन ली थी?

उन्होंने पूछा है कि एनआईए के अफसरों ने रात में ही छापामार कार्यवाही क्यों की? क्या उनके पास छापामार कार्यवाही के लिए पुलिस की परमिशन थी?

सीएम ने कहा है कि लोगों ने एनआईए के साथ वैसा ही बर्ताव किया है जैसा रात के अंधेरे में किसी भी अनजान व्यक्ति के आने पर किया जाता है।

दक्षिणी दिनाजपुर में ममता बनर्जी ने कहा है कि एनआईए इलेक्शन से पहले ही लोगों को गिरफ्तार क्यों कर रही है! क्या बीजेपी को लगता है कि वह हर बूथ एजेंट को इलेक्शन से पहले गिरफ्तार कर लेंगे?

मुख्यमंत्री ने कहा है कि एनआईए की मदद लेकर भारतीय जनता पार्टी राज्य और देश के भीतर गंदी राजनीति कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top