मंदिर में चल रहे जागरण पर हमला- RSS से जुड़े 10 लोग घायल

मंदिर में चल रहे जागरण पर हमला- RSS से जुड़े 10 लोग घायल

जयपुर। शरद पूर्णिमा के मौके पर मंदिर में आयोजित किए जा रहे जागरण का विरोध करते हुए नसीब चौधरी और उसके बेटे के साथ कई अन्य लोगों ने हमला बोल दिया। इस वारदात में अंजाम दी गई चाकू बाजी की चपेट में आकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े तकरीबन दर्जन भर लोग घायल हो गए, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमला होने से गुसाईं भीड़ ने दिल्ली- अजमेर हाईवे पर जाम लगाते हुए आरोपियों की तत्काल पर अरेस्टिंग की डिमांड की।

राजस्थान की राजधानी जयपुर के करणी विहार इलाके में शरद पूर्णिमा के मौके पर बृहस्पतिवार की रात जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान जिस समय प्रसाद के रूप में जागरण में आए लोगों के बीच खीर वितरित की जा रही थी तो इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले नसीब चौधरी और उसके बेटे ने आपत्ति जताते हुए जागरण का विरोध किया।

इस दौरान हुई कहा सुनी के बीच नसीब चौधरी ने अपने साथियों को बुला लिया और उनके साथ मिलकर जागरण में शामिल लोगों पर चाकू से हमला बोल दिया। चाकू बाजी होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। चाकू की चपेट में आकर शंकर बागड़ा, मुरारी लाल, राम पारीक, लाखन सिंह जादौन, पुष्पेंद्र और दिनेश शर्मा समेत तकरीबन 10 लोग घायल हो गए।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े इन सभी घायलों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के विरोध में इकट्ठा हुई भीड ने दिल्ली- अजमेर हाईवे पर जाम लगाते हुए हंगामा काट दिया।

सूचना के बाद मौके पर भेजे गए अतिरिक्त पुलिस बल ने जाम लगा रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस ने हमला करने वाले नसीब चौधरी और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया है। अन्य हमलावरों की तलाश में पुलिस दौड़ धूप कर रही है। शुक्रवार को चाकू बाजी के इस मामले को लेकर इलाके में शांति है, लेकिन दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top