पूर्व पीएम की प्रतिमा पर अटैक- हंगामा पर पुलिस ने किये तीन अरेस्ट

पूर्व पीएम की प्रतिमा पर अटैक- हंगामा पर पुलिस ने किये तीन अरेस्ट

कानपुर। महानगर के बिरहाना रोड पर स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर अटैक करते हुए उसे तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे कांग्रेसियों के हंगामें पर सक्रिय हुई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग की कार्यवाही में जेल भेजा।

मंगलवार को पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्र ने बताया कि महानगर के बिरहाना रोड पर नवरंग सिनेमा के पास वर्ष 1985 के जनवरी महीने में देश की प्रधानमंत्री रही इंदिरा गांधी की मूर्ति स्थापित की गई थी।

कुछ महीने पहले इलाके में आग बुझाने के लिए आई दमकल की गाड़ी के टकराने से मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई थी, इसके बाद प्रशासन द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री की दूसरी प्रतिमा स्थापित कराई गई थी। जल्द ही इसका उद्घाटन होने वाला था।

आरोप है कि इलाके में रहने वाला अनमोल गुप्ता मकान के सामने लगी पूर्व प्रधानमंत्री की मूर्ति का विरोध करता है। पूर्व विधायक का आरोप है कि बीती रात अनमोल गुप्ता ने अपने साथियों के साथ मिलकर इंदिरा गांधी की मूर्ति का आवरण हटाकर उसे क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया।

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे कांग्रेसियों ने हंगामा करते हुए जब आरोपियों की गिरफ्तारी की डिमांड की तो सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे कांग्रेसियों को समझा बुझाकर शांत किया।

कोतवाली एसीपी आशुतोष कुमार ने बताया है कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में अनमोल गुप्ता और उसके साथी शिवम एवं कुणाल तथा अन्य मूर्ति के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं।

उन्होंने बताया है कि इसके आधार पर तीनों पर शांति भंग की कार्यवाही करते हुए उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया है की फुटेज के आधार पर अन्य की तलाश की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top