स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं पर हमला- चार सेवादार भी हुए जख्मी

अमृतसर। विश्व प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने पहुंचे श्रद्धालुओं पर हमला किए जाने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। सराय में घुसे हरियाणा के युवक के हमले की चपेट में आकर चार सेवादार भी जख्मी हो गए हैं। आरोपी की जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया है।
अमृतसर के गोल्डन टेंपल परिसर में बनी सराय में घुसे हरियाणा के युवक ने लोहे की राॅड से श्रद्धालुओं पर हमला बोल दिया। इस दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सेवादारों ने जब हमलावर युवक को पकड़ने की कोशिश की तो उसने लोहे की राॅड से उनके ऊपर भी अटैक कर दिया।
इसके बाद इकट्ठा हुए अन्य सेवादारों ने किसी तरह राॅड से हमला कर रहे युवकों काबू में कर अपने कब्जे में लिया। हमले की इस घटना में घायल हुए पास सेवादारों के अलावा अन्य श्रद्धालुओं को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने बताया है कि आरोपी तीन दिन पहले अपने घर से निकला था, उसके बाद आरोपी कहां रहा और किस-किस से इस दौरान उसने मुलाकात की? इस संबंध में पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच की जा रही है।