दलित बारात पर हमला- पुलिस कप्तान चौकी इंचार्ज को किया सस्पेंड

बुलंदशहर। दलित बारात की पिटाई किए जाने के मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है। एसएसपी द्वारा पीड़ितों को आश्वासन दिया गया है कि किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा।
रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बुलंदशहर के गांव धमरावली में दलित बारात की पिटाई किए जाने के मामले में लिए गए बड़े एक्शन के अंतर्गत चौकी इंचार्ज राजेश यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
पीड़ितों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बताया है कि आरोपियों ने उन्हें धमकी दी थी कि यदि बारात में तीतर उड़ने का गाना बजाया गया तो हम भी तुम्हारे तीतर उड़ा देंगे।
इसके अलावा पीड़ितों ने एसएसपी को बताया कि गांव के मंदिर में आरोपियों द्वारा ताला जड़ दिया गया है और उन्हें मंदिर में घुसने तक नहीं दिया गया है।
इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने पीड़ितों को आश्वासन दिया है कि किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा, क्योंकि कानून सभी के लिए एक समान है और इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इसी के अंतर्गत एसएसपी ने आज चौकी इंचार्ज के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।