भ्रष्टाचार पर प्रहार- रेलवे भर्ती बोर्ड दफ्तर पर विजिलेंस का छापा

भ्रष्टाचार पर प्रहार- रेलवे भर्ती बोर्ड दफ्तर पर विजिलेंस का छापा

गोरखपुर। रेलवे भर्ती बोर्ड दफ्तर में छापामार कार्रवाई करने के लिए पहुंची दिल्ली की विजिलेंस टीम को देखते अफसरों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। टीम ने चेयरमैन का दफ्तर खुलवाते हुए वहां रखी एक-एक फाइल को खंगाला और संबंधित अफसरों से पूछताछ की।

शुक्रवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित रेलवे भर्ती बोर्ड के दफ्तर पर छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची दिल्ली की विजिलेंस टीम ने दफ्तर को चारों तरफ से घेर लिया। दोपहर के समय हुई इस छापामार कार्रवाई के अंतर्गत विजिलेंस की टीम ने रेलवे भर्ती बोर्ड के चेयरमैन के दफ्तर को खुलवाया और वहां पर रखी एक एक फाइल की बारीकी के साथ जांच-पड़ताल की। इस दौरान संबंधित कर्मचारियों को बुलाकर उनसे पूछताछ भी की गई। विजिलेंस की टीम ने दफ्तर में मौजूद कई शिकायतकर्ताओं के भी इस दौरान बयान दर्ज किए। रेलपे में सहायक लोको पायलट एवं तकनीशियनों सहित अन्य भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता एवं बुलावा पत्र तथा नियुक्ति पत्र के नाम पर धन उगाही किए जाने की शिकायत विजिलेंस टीम को की गई थी। रेल मंत्राल्य के बडे अफसरों ने इन शिकायतों को संज्ञान लेते हुए दिल्ली से भ्विजिलेंस टीम भेजी जिसने गोरखपुर पहुंचकर आज यह छापामार कार्रवाई की है।

Next Story
epmty
epmty
Top