बसों पर धावा- पोस्टरों में सीएम व डिप्टी सीएम के मुंह पर पोती कालिख

बसों पर धावा- पोस्टरों में सीएम व डिप्टी सीएम के मुंह पर पोती कालिख

मुंबई। मराठा आरक्षण की मांग को लेकर सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार की बसों को अपना निशाना बनाते हुए उनके ऊपर छपे मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के पोस्टरों के मुंह पर कालिख पोत दी है। सरकार का प्रतिनिधिमंडल आज भूख हड़ताल पर बैठे मराठा नेता मनोज जारांगे से मिलने जाएगा।

बृहस्पतिवार को मराठा आरक्षण की मांग को लेकर सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने ठाणे के भिवंडी में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस के पोस्टर्स को निशाना बनाते हुए दोनों के मुंह पर कालिख पोती।

सीएम और डिप्टी सीएम के यह पोस्टर्स राज्य सरकार के अधीन चलने वाली बसों के ऊपर लगे हुए थे। छत्रपति संभाजी नगर में मराठा आरक्षण आंदोलन को लेकर शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में फिलहाल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। उधर सकल मराठा समाज नासिक ने इस बार काली दिवाली मनाने का ऐलान किया है।

जानकारी मिल रही है कि सरकार का एक शिष्टमंडल आज मराठा आरक्षण की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे मनोज जारांगे को मनाने के लिए मौके पर जाएगा जो मनोज जारांगे से भूख हड़ताल खत्म करने की अपील करते हुए सरकार के पक्ष को उन्हें बतायेगा।

epmty
epmty
Top