नकल और पेपर आउट कराने के आरोपी शिक्षा माफिया की संपत्ति कुर्क
लखनऊ। छात्र छात्राओं को विभिन्न परीक्षाओं में नकल कराने का ठेका लेते हुए विभिन्न प्रश्न पत्रों को आउट कराकर बड़ी संपत्ति इकट्ठा कर लेने वाले शिक्षा माफिया के ऊपर बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन द्वारा उसकी तकरीबन 7 करोड़ रुपए की भूमि को कुर्क कर लिया गया है।
शुक्रवार को गाजीपुर जिले के सदर एसडीएम एपी सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में सरकार की ओर से माफियाओं के साथ-साथ भू माफियाओं के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत जिला अधिकारी एमपी सिंह के आदेश पर आज गैंगस्टर एक्ट की धारा के अंतर्गत शिक्षा माफिया राजेंद्र कुशवाहा के खिलाफ कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर छावनी लाइन निवासी राजेंद्र कुशवाहा पुत्र वंशी द्वारा अपने पुत्र रमेश कुशवाहा के नाम पर वर्ष 2015 की 26 जून को 1543 रकबा 0.2787 हेक्टेयर भूमि क्रय की गई थी। उसे मुनादी के बीच प्रशासन की ओर से कुर्क करने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया है कि प्रशासन की ओर से जब्त की गई शिक्षा माफिया की संपत्ति की कीमत तकरीबन 7 करोड रुपए है। उल्लेखनीय है कि राजेंद्र कुशवाहा इलाके का बड़ा शिक्षा माफिया है और उसके खिलाफ सदर कोतवाली में कई मुकदमे दर्ज हैं। राजेंद्र कुशवाहा के ऊपर नकल कराने और पेपर आउट करने जैसे कई संगीन आरोप हैं। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा। इस दौरान अनेक ग्रामीण प्रशासन की ओर से की जा रही कुर्की की कार्रवाई को देखने के लिए मौजूद रहे।