कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए अब सड़क पर उतरे ATS कमांडो- संभाली कमान

कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए अब सड़क पर उतरे ATS कमांडो- संभाली कमान

मुजफ्फरनगर। श्रावण मास की आरंभ हो चुकी कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए अलर्ट मोड पर रखी गई सुरक्षा एजेंसियों में शामिल एंटी टेररिस्ट स्क्वाड यानी एटीएस को अब कांवड़ियों की सुरक्षा का जिम्मा सौपा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ब्रीफ करते हुए एटीएस के हाथों में शिव चौक की सुरक्षा व्यवस्था सौपी है।

शनिवार को राजधानी लखनऊ से श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सुरक्षा के साये में संपन्न कराने के लिए भेजी गई एटीएस की यूनिट ने मुजफ्फरनगर के जिला मुख्यालय स्थित शहर की हृदय स्थल शिव चौक को अपने कब्जे में ले लिया है‌

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने एटीएस के जवानों को ब्रीफ करते हुए बताया है कि शिव चौक कांवड़ यात्रा का मुख्य पॉइंट है। जहां दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कांवड़िया शिव चौक की परिक्रमा करने के बाद ही अपनी मंजिल की तरफ बढ़ते हैं। इस एरिया को अब एटीएस कमांडो की हाथों में सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि शिव चौक के आसपास तैनात किए गए कमांडो पूरे इलाके को कवर करते हुए अब किसी भी आतंकी हमले का तत्काल ही जवाब दे सकेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top