एटीएस ने हिजबुल मुजाहिद्दीन का फरार आतंकी किया गिरफ्तार

एटीएस ने हिजबुल मुजाहिद्दीन का फरार आतंकी किया गिरफ्तार

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के फरार आतंकवादी को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एटीएस और मुरादाबाद पुलिस के संयुक्त अभियान में हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफुल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया गया। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में प्रशिक्षित आतंकवादी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। यह आतंकवादी 2001 में पुलिस हिरासत से फरार हो गया था जिसकी लंबे अरसे से तलाश थी।

गिरफ्तार आतंकवादी जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले का निवासी है। उसे 2001 में भारी मात्रा में हथियार और गोली बारुद समेत गिरफ्तार किया गया था मगर वह सुरक्षा एजेंसियाें को चकमा देकर भाग निकला था। सुरक्षा एजेंसियां गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top