ATM से छेड़छाड़ कर साईन बोर्ड में लगाई आग- CCTV में हुआ कैद

मोदीनगर। छेड़छाड़ कर एटीएम से नगदी निकालने पहुंचे बदमाश ने विफल रहने पर साइन बोर्ड में आग लगा दी, जिससे वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बदमाश की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुट गई है।
शहर के बीच से होकर गुजर रहे दिल्ली- मेरठ मार्ग पर उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से ग्राहकों की सुविधा के लिए स्थापित किए गए एटीएम में पहुंचे अज्ञात व्यक्ति ने मशीन से छेड़छाड़ कर उसमें भरी नगदी निकालने की कोशिश की। लेकिन काफी देर तक की गई छेड़छाड़ के बावजूद जब नगदी निकालने में वह कामयाब नहीं हुआ तो उसने साईन बोर्ड में आग लगा दी।
शाखा प्रबंधक नितिन कुमार की ओर से मोदीनगर थाने पर दर्ज कराई गई शिकायत के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सीसीटीवी की जांच किए जाने पर पता चला कि एटीएम बूथ में घुसा व्यक्ति मशीन के साथ छेड़छाड़ कर रहा है और जब वह पैसे निकालने में असफल रहा तो बाहर आकर उसने माचिस निकाली और साइन बोर्ड में आग लगा दी।
हालांकि आग लगने से कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम में लगाई है।