सौ के नोट की जगह ATM ने उगले 5 सौ रुपए- ग्राहकों की हो गई पौबारह

सौ के नोट की जगह ATM ने उगले 5 सौ रुपए- ग्राहकों की हो गई पौबारह

बरेली। 100 के नोट की जगह जब बैंक के एटीएम ने₹500 उगलना शुरू कर दिए तो ग्राहकों की पौ-बारह हो गई। एटीएम से रुपए निकालने को ग्राहकों की भीड़ लग गई। देखते ही देखते बैंक को तकरीबन डेढ़ लाख रुपए का चूना लग गया है।

दरअसल जनपद बरेली के बहेड़ी स्थित नैनीताल रोड पर भारतीय स्टेट बैंक की ओर से ग्राहकों को नकदी की सुविधा के लिए एटीएम मशीन लगाई गई है। जिस समय लोग रुपए निकालने के लिए पहुंचे तो किसी व्यक्ति ने मशीन पर ₹1000 की एंट्री की तो एटीएम ने उसे ढाई हजार रुपए उगलकर दे दिए। जैसे ही यह बात कस्बे में फैली तो एटीएम पर रुपए निकालने के लिए ग्राहकों की भीड़ लग गई।

देखते ही देखते लोगों ने 450000 रुपए निकाल लिए। जैसे ही मामले का पता चला वैसे ही बैंक प्रबंधन द्वारा एटीएम को नगदी निकासी के लिए बंद कराया गया।

फिलहाल बैंक की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। बैंक मैनेजर का कहना है कि जल्द ही तहरीर दी जाएगी, अगर पुलिस सीसीटीवी फुटेज मांगेगी तो वह भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top