होटल में खाया खाना और किया डांस- बगल में नोटों का बैग दबाकर बने चलते
आगरा। होटल के भीतर आयोजित किए गए शादी समारोह में मेहमान बनकर पहुंचे चार युवकों ने इत्मीनान के साथ मनचाहा भोजन किया और डांस फ्लोर पर अपने नृत्य के लटके झटके दिखाएं। मौका हाथ लगते ही बच्चे की सहायता से रुपयों से भरे बैग को बगल में दबाकर चारों युवक वहां से चलते बने। पीड़ित की ओर से थाना हरी पर्वत को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
राम मनोहर नगर सिकंदरा निवासी अर्चना शर्मा ने अपनी बेटी की शादी का समारोह होटल होलीडे इन में आयोजित किया था। लड़के वाले धूमधाम के साथ बारात लेकर होटल में पहुंचे।
अर्चना शर्मा ने बताया है कि शादी में वर-वधू पक्ष के लोग हंसी-खुशी के साथ शामिल हुए थे। शादी की रस्में अपने समय के अनुसार चल रही थी। रात्रि तकरीबन 10:00 बजे जब वह स्टेज पर फोटोशूट कराने के लिए पहुंची थी तो उसने नीचे रखी मेज पर अपने नोटों से भरे बैग को रख दिया था। तकरीबन 5 मिनट बाद जब वह लौट कर मौके पर पहुंची तो नोटों से भरा उसका बैग टेबल से गायब था। उस समय उन्होंने सोचा कि शायद बैग उनकी मां के पास होगा।
लेकिन जब उन्होंने अपनी मां से बैग के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने अपने पास नहीं होने की बात कही। यह सुनते ही अर्चना शर्मा के होश उड़ गए पूरे होटल में बैठ को तलाश किया गया। लेकिन तमाम खोजबीन के बावजूद का पता नहीं चला। होटल स्टाफ को बैग होने चोरी होने की सूचना दी गई। अर्चना शर्मा ने बताया है कि होटल स्टाफ ने जब सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो एक बच्चा बैक को ले जाते हुए दिखाई दिया, उसके साथ एक युवक भी था। वह बच्चे को दिशा निर्देश दे रहा था।