मंदिर पर अटैक बाइक सवार दो युवकों ने फेंका विस्फोटक- अंदर सो रहे....

अमृतसर। ठाकुरद्वारा मंदिर पर किए गए अटैक से आसपास के लोगों में भारी दहशत उत्पन्न हो गई है। बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो युवकों ने बम जैसी वस्तु मंदिर में फेंकी और उससे हुए धमाके की आवाज को सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। धमाके की इस घटना में मंदिर के भीतर सो रहे पुजारी बाल बाल बच गए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में लगी हुई है।
अमृतसर के खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर पर बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो युवकों द्वारा अटैक की घटना अंजाम दी गई है। बाइक सवार युवकों ने बम जैसी वस्तु मंदिर पर फेंकी और इस दौरान हुए धमाके की आवाज को सुनकर गहरी नींद में सो रहे आसपास के लोग घबराकर नींद से जाग गए।
घटना के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बाइक पर सवार होकर पहुंचे जिन युवकों ने मंदिर पर अटैक की वारदात को अंजाम दिया है उनके हाथ में झंडा था और वह कुछ देर तक पहले तो मंदिर के बाहर खड़े रहे और उसके बाद मंदिर पर बम जैसी वस्तु फेंकने के बाद जैसे ही बाइक सवार युवक मौके से भागे, वैसे ही मंदिर के भीतर जोरदार धमाका हुआ।
आधी रात के बाद हुए इस हमले के पश्चात पूरे इलाके में अब दहशत का माहौल बन गया है। जिस समय मंदिर के भीतर अटैक की यह वारदात अंजाम दी गई है उस वक्त मंदिर का पुजारी भी अंदर सो रहा था, लेकिन किस्मत से वह बाल बाल बच गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की।