आखिर पिंजरे में कैद हो ही गया आतंक का पर्याय- लोगों ने ली राहत की सांस

आखिर पिंजरे में कैद हो ही गया आतंक का पर्याय- लोगों ने ली राहत की सांस

बिजनौर। आतंक के पर्याय के पिंजरे में कैद हो जाने के बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली है। पिंजरे में आकर फंसे गुलदार को सुरक्षित जंगल में छोड़ने के लिए वन विभाग की उसे अपने साथ ले गई है। शुक्रवार को जनपद बिजनौर के किरतपुर इलाके में आतंक मचाने वाले गुलदार को कैद करने के लिए लगाए गए पिंजरे में आखिरकार गुलदार फंस ही गया है।

गुलदार के हमले से जिले भर में अभी तक तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई दर्जन लोगों को घायल होकर अस्पताल में अपना ट्रीटमेंट करने को मजबूर होना पड़ा है। गुलदार के खौफ से हालात ऐसे हो चले थे कि अब इक्का-दुक्का लोग ही खेती करने के लिए जंगल में जाने का साहस जुटा रहे थे।

शुक्रवार को इलाके में आतंक का पर्याय बना गुलदार आखिरकार वन विभाग की ओर से लगाएंगे पिंजरे में फंस ही गया है। वन विभाग के कर्मचारी अब पिंजरे में आकर कैद हुए गुलदार को सुरक्षित जंगल में छोड़ने के लिए पिंजरे को अपने साथ ले गए हैं।

epmty
epmty
Top