रिश्वत के रूप में मांगी अस्मत: विधानसभा में गूंजा मामला
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में आज पुलिस अधिकारी के पीड़िता से रिश्वत में अस्मत मांगने का मामला गूंजा। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने शून्यकाल में स्थगन प्रस्ताव के जरिये इस मामले को उठाया। राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि जयपुर में इस तरह की घटना होना शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि इससे पहले अलवर जिले के खेड़ली थाने में भी इस तरह का मामला सामने आया था। सरकार को इसमें संज्ञान लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस तरह के अधिकारी को पद पर क्यों बैठा दिया गया। उन्होंने कहा कि जब तक ऐसे अधिकारियों को बर्खास्त नहीं जाता तब तक न्याय नहीं होगा। राजेंद्र सिंह राठौड़ ने मामले में मंत्री से सदन में जवाब की मांग की। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि यह पक्ष और विपक्ष का मामला नहीं है। जनता न आपको माफ करेगी नहीं हमको माफ करेगी। मंत्री द्वारा जनता को इस बात का आश्वासन देना चाहिए। इस पर अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी ने व्यवस्था दी कि इस मामले में दो घंटे बाद मंत्री इस पर जवाब देंगे।
वार्ता