रिश्वत लेते हुए सहायक लोक अभियोजक को पकड़ा

रिश्वत लेते हुए सहायक लोक अभियोजक को पकड़ा

अहमदाबाद। गुजरात पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने आज आणंद ज़िले के पेटलाद शहर की अतिरिक्त सत्र अदालत में बतौर सहायक लोक अभियोजक काम करने वाले एक वक़ील को 35 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए आज रंगे हाथ पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि पिछले माह अदालत की ओर से निर्दोष क़रार दिए गए एक व्यक्ति से एपीपी वाई एच ठाकर ने सम्पर्क कर इस मामले में हाई कोर्ट में अपील नहीं करने की सरकार को राय देने के एवज़ में 80 हज़ार रुपए की रिश्वत दो किश्तों में मांगी थी। इसमें से पांच हज़ार उन्होंने तीन दिन पहले ही ले लिए थे।

एसीबी की टीम ने 35 हज़ार रुपए स्वीकार करते हुए आज उन्हें स्वामी नारायण मंदिर रोड के किनारे स्थित एक कॉम्प्लेक्स से रंगे हाथ पकड़ लिया।

Next Story
epmty
epmty
Top